नई दिल्ली: वनप्लस के मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6T को कल न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया. वहीं कंपनी आज भारत में भी नई दिल्ली के एक इवेंट में इस फोन को लॉन्च करेगी. कंपनी ने न सिर्फ फोन का नाम बदला बल्कि उन स्मार्टफोन्स को भी टक्कर दी है जो सिर्फ नाम बदल एक ही फीचर को बार बार लाते हैं. वनप्लस 6 में काफी कुछ अलग देखने को मिला था तो वहीं वनप्लस 6T में टेक्नॉलजी को अपग्रेड किया गया है जहां यूजर्स को नाइट मोड, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बड़ी बैटरी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

लेकिन अब फोन की टक्कर दूसरे स्मार्टफोन्स से हैं जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस9+, पिक्सल 3XL और हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन XS है. सभी स्मार्टफोन के स्पेक्स तकरीबन एक ही लेकिन कीमत अलग तो वहीं कई यूजर ऐसे हैं जो इनकी तुलना कर ये पता करना चाहते हैं कि कम कीमत पर कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेहतरीन है. तो चलिए करते इन चारों फोन को कंपेयर और बताते हैं कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेस्ट है.

कीमत

Oneplus 6T: 40, 300 रुपये से शुरूआत ( 6GB/8 रैम और 128/256GB स्टोरेज)

Apple iPhone XS: 73,300 रुपये से शुरूआत (64GB/ 256GB/ 512GB)

Google Pixel 3: 58,600 रुपये से शुरूआत (64GB/128)

Samsung Galaxy Note 9: 73,300 रुपये से शुरूआत ( 6GB/8 रैम और 128/256GB स्टोरेज)

स्पेक्स

Oneplus 6T: डुअल सिम, ऑक्सीजन ओएस, एंड्रॉयड 9.0 पाई

Apple iPhone XS: डुअल सिम, iOS 12

Google Pixel 3: सिंगल सिम, स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई

Samsung Galaxy Note 9: डुअल सिम, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

स्क्रीन

Oneplus 6T: 6.41-इंच (1080x2340 पिक्सल्स) फुल-HD+ ऑप्टिक AMOLED

Apple iPhone XS: 5.8-इंच (1125x2234 पिक्सल्स) OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले

Google Pixel 3: 5.5-इंच फुल HD+ (1080x2160 पिक्सल्स) फ्लैकसिबल OLED पैनल

Samsung Galaxy Note 9: QHD+ (1440x2960 पिक्सल्स) सुपर AMOLED इंफिनिटी डिस्प्ले

रैम, प्रोसेसर

Oneplus 6T: 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC, 6GB/ 8GB

Apple iPhone XS: A12 Bionic 7nm SoC, 4GB रैम

Google Pixel 3: 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC, 4GB रैम

Samsung Galaxy Note 9: 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC, 6GB और 8GB

स्टोरेज

Oneplus 6T: 128GB और 256GB

Apple iPhone XS: 64, 256, 512GB

Google Pixel 3: 64 और 128GB

Samsung Galaxy Note 9: 64, 512GB

Source: appleinsider

कैमरा

Oneplus 6T: बैक- 16 और 20 मेगापिक्सल, फ्रंट- 16 मेगापिक्सल

Apple iPhone XS: बैक- 12 और 12 मेगापिक्सल, फ्रंट- 7 मेगापिक्सल

Google Pixel 3: सिंगल 21.2 डुअल पिक्सल रियर कैमरा, 8+ 8 मेगापिक्सल

Samsung Galaxy Note 9: बैक- 12+12 मेगापिक्सल, फ्रंट- 8 मेगापिक्सल

बैटरी

Oneplus 6T: 3,700mAh

Apple iPhone XS: 2,658mAh

Google Pixel 3: 2,915mAh

Samsung Galaxy Note 9: 4,000mAh